कैप्टन सरकार द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम शुरू करना सहरानीय कदम : अचिन शर्मा, सौरभ मन्हास

(प्रैसवार्ता दौरान अचिन शर्मा व सौरभ मन्हास) 


गढ़दीवाला 14 सितंबर (चौधरी) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जो पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम शुरू की गई है वह पंजाब निवासियों के लिए बहुत ही सहरानीय कदम है व एक तरफ का तोहफा ही है।इस बातों का प्रगटावा यूथ ब्लॉक कांग्रेस प्रधान अचिन शर्मा व वाइस प्रधान सौरभ मन्हास ने प्रैस वार्ता दौरान प्रकट किए।उन्होंने बताया कि कैप्टन द्वारा पंजाब की जनता से किया एक और अहम वायदा पूरा किया है,जो कि योग्य लाभार्थियों को गेहूं वितरण के लिए लाभकारी साबित होगा।

उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट राशन कार्ड से लाभार्थी राज्य के किसी भी डिपो से अपना बनता गेंहू प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट कार्ड में एक चिप लगी होगी जिसमें उनके पूरे परिवार का ब्यौरा होगा।इस राशन कार्ड को मशीन में डालते ही उसके पूरे परिवार तथा राशन सबंधी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कैप्टन सरकार के इस उपरले से बहुत से लाभपातियों की समय की भी बचत होगी,किसी भी व्यक्ति को ओर कोई दस्तावेज साथ उठाने की जरूरत नही पड़ेगी  व सभी को उनका बनता हक सही ढंग से मिलेगा ।


Related posts

Leave a Reply