कार ने मोटरसाइकिल की मारी जबरदस्त टक्कर,पिता सहित बच्चे गंभीर जख्मी,पत्नी की मौत,कार चालक पर मामला दर्ज

 दसूहा 6 अक्तूबर (चौधरी) :दसूहा पुुलिस ने मोटर सवार लोंगों को कार द्वारा जोरदार टक्कर मारने पर कार चालक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयाानों में बताया कि सुरजीत राम(66) पुत्र हरी राम निवासी बनियाल थाना दसूहा, 4 अक्तूबर 2020 को उसका लडका संदीप कुमार जो आर्मी में सर्विस करता है,तथा छुट्टी आया था। वह अपने मोटरसाइकिल नंंबर पी बी 07 ए वाई-6694 पर पत्नी समेत रणजीत कौर, लडका हर्शदीप सिंह तथा लडकी सरित कौर जो छोटे बच्चे हैं समेत गांव भूषा को जा रहा था तो मैं अपनी स्कूटरी पर उनके पीछे पीछे चल रहा था।जब मेरा लडका समेत परिवार गांव पंडोरी अराईयां नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही कार नंबर पी बी-06-ए जी-4047 के चालक हरजिंदर सिंह पुुत्र कल्याण सिंह निवासी मुन्ननवाली थाना बहरामपुर जिला गुुरदासपुर ने तेज रफ्तार तथा लापरवाही के साथ कार उसके लडके संदीप कुमार के मोटरसाइकिल को टक्टर मारी। जिस कारण उसके लडके संदीप कुमार, बहू रणजीत कौर तथा दोनों बच्चों के गंभीर चोटें लगी तथा बहू रणजीत कौर (27) की इलाज दौरान मिलट्री अस्पताल में मौत हो गई। दसूहा पुुलिस ने कार चालक हरजिंदर सिंह पर धारा 279,337, 338,304 ए, 427 अधीन मामला दर्ज किया करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

Related posts

Leave a Reply