दाज दहेज के लिए तंग परेशान करने पर पति व सास पर मामला दर्ज

दसूहा 6 अक्तूबर (चौधरी) : लडकी को दाज दहेज के लिए तंग परेशान करने पर दसूहा पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।ज्योति पुत्री(30) जसपाल सिंह निवासी महाजना मुहल्ला थाना दसूहा जिला होशियारपुर बाद इंक्वायरी वोमैन सैल दसूहा दोबारा करने पर शिकायत कर्ता की शादी 20 अगस्त 2017 को मलकीत सिंह पुत्र जोगिंदर निवासी फतेहगढ़ जिला कपूरथला से हुई थी। शिकायत कर्ता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति तथा सास हरजिंदर कौर उसको दाज दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते थे। जिसके द्वारा हुक्म नंबर 2305 पी सी 30 सितंबर 2020 को दर्खास्त सहित इंक्वायरी थाना दसूहा में पति मलकीत सिंह तथा सास जोगिंदर कौर निवासी फतेहगढ़ थाना बेगोवाल जिला कपूरथला पर धारा 406,498 ए भ/द अधीन मामला दर्ज किया गया है। 

Related posts

Leave a Reply