पत्नी को दहेज के लिए तंग परेशान करने के आरोप में पति व सास पर मामला दर्ज


दसूहा 22 अक्टूबर (चौधरी) : स्थानीय पुलिस ने पत्नी को दाज दहेज के लिए तंग परेशान करने पर पति व सास पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में हरप्रीत कौर (34) पुत्री मदन मोहन निवासी दसूहा थाना दसूहा ने कहा कि मेरी शादी 04 मार्च 2017 को परमजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी कैंथा मुहल्ला दसूहा जिला होशियारपुर के साथ हुई थी ।शादी के बाद उसका पति परमजीत सिंह व सास कमलजीत कौर पत्नी तरसेम सिंह उसे ओर दाज दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते थे। जिस पर हुक्म नंबर 2475 पी सी 16 अक्तूबर 2020 को सहित इंक्वायरी अमरीक सिंह तथा सास कमलजीत कौर पर धारा 406,498 ए भ/द अधीन मामला दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Reply