Latest : दसूहा क्षेत्र में अंग्रेज सिंह हत्याकांड में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज

दसूहा क्षेत्र में अंग्रेज सिंह हत्याकांड में दसूहा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर किय मामला दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी 
 
दसूहा (लालजी चौधरी) :दसूहा में बड़ी वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है 20 दिन के भीतर हुआ दूसरा कत्ल हुआ है ।अभी चार दिन पहले ही दसूहा पुलिस ने अनाज मंडी में हुए कत्ल की गुत्थी सुलजाई ही थी कि गांव तिहाडा में बीती रात पौने आठ बजे के करीब ईट भटठा के नजदीक एक युवक जो कि गांव तिहाडा का पंच भी था तथा सरपंच की बीमारी के चलते सरपंच का काम भी देखता था का कत्ल होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
 
बूटा सिंह पुत्र रामजी दास निवास राराघोवाल (दसूहा) ने दसूहा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई अंग्रेज सिंह जो मौजूदा पंचायत मैंबर है व गांव तिहाडा में एक लकडी का आरा है तथा वहीं मकान बना रह रहा था। हमारे गांव में पंचायत का काम चल रहा था तथा सरपंच के बीमार होने के कारण मेरा भाई सारा पंचायत का काम देखता था।
वह प्रतिदिन सुबह गांव में आता था तथा शाम को काम खत्म होने के बाद आरे पर चला जाता था। 8 अगस्त को मेरा भाई सुबह गांव में आया तथा काम खत्म होने के बाद शाम 8 बजे के करीब अपनी कार नंबर पी बी 08 बी यू 7355आल्टो पर गांव तिहाडा में ईट भट्ठा के पास पहुंचा तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सफेद रंग की कार में आकर मेरे भाई को तेजधार हथियारों से बुरी तरह जख्मी कर दिया।
 
मुझे पता चलने पर सवारी का इंतजाम कर मैं उसे सिविल अस्पताल दसूहा लेकर आया। यहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। दसूहा पुलिस ने धारा 302 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

Related posts

Leave a Reply