स्कालरशिप घोटाले की हो सीबीआई जांच : लखविंदर सिंह

(एससीबीसी कर्मचारी फैडरेशन के महा सचिव लखविंदर सिंह ,सोहन लाल, बोध राज, इंद्रजीत रोष प्रदर्शन करते हुए)

साधू सिंह धर्मसोत को जल्द मंत्री मंडल से किया जाये बाहर : हरविंदर सिंह रोनी

स्कालरशिप घोटाले की हो सीबीआई जांच : लखविंदर सिंह

एससीबीसी फैडरेशन ने साधू सिंह धर्म स्तोत के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

संवाददाता सहयोगी 6283622953, जुगियाल / पठानकोट (के.के.हैप्पी) : अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी श्रेणी कर्मचारी फैडरेशन पंजाब की ओर से शाहपुर कंडी टाउन शिप के स्टाफ कल्ब मे कार्यकारी अध्यक्ष हरविंदर सिंह रोनी और प्रांतीय महामंत्री लखविंदर सिंह की अध्यक्षता मे पंजाब सरकार के मंत्री साधू धर्म सिंह स्तोत के खिलाफ एससीबीसी छात्रों के घोटाले को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया तथा साथ ही पंजाब के मुख्य मंत्री को जरूरतमंद छात्रों के वजीफे को डाकारने पर तूरंत मंत्री मंडल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। इस मौके पर महासचिव लखविंदर सिंह ने बताया कि साधू सिंह धर्म सतोत खुद दलित समाज से है और लाखों एससीबीसी होनहार छात्रों के वजीफे की राशी मे घोटाला कर उनके साथ अन्नाय किया है। उन्होने कहा के इस स्कालशिप घोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चहिए।

इस मौके पर उन्होने कहा कि पहले समय मे भी अकाली सरकार के समय स्कालशिप घोटाला हुआ था अगर समय रहते उसकी जांच सीबीआई से होती तो आज यह दिन ना देखना पड़ता उन्होने कहा कि पंजाब मे अब काग्रेस सरकार के मंत्रियों ने तो हद ही कर दी है कि किसी जरूरत मंद पडऩे वाले छात्रों की सरकार द्वारा दी गई मदद की राशी को ही हड़प कर उन लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। इस मौके पर उन्होने फिर पंजाब सरकार से उन जरूरतमंद छात्रों की बाह पकड़ कर मदद करने और मंत्री साधू सिंह सतोत के खिलाफ कड़ करवचाई करने की मांग की है।  

उन्होने बताया कि वर्ष 1995 मे भारत के संविधान 85वीं पारदर्शिता ना लागू की थी जो 17  राज्यों मे लागू हो चुकी है पर पंजाब मे इस को लागू नही किया गया। इस मौके पर प्रेम चन्द,सोहन लाल,नरोत्तम कुमार,सुरिंद्र कुमार,बोध राज,प्रकाश चन्द,रमिंद्र सिंह,केवल किशन,जतिंदर लाडी,रवि कुमार, यश पाल,गरीब दास,अश्वनी कुमार,बीर दास,प्रशेत्तम लाल, रवि कुमार के इलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply