देर से ही सही, पर जागा प्रशासन दुकानदारों व लोगों ने किया धन्यवाद

दे से ही सही, पर जागा प्रशासन दुकानदारों व लोगों ने किया धन्यवाद
होशियारपुर, 18 अक्तूबर : देर से ही सही पर प्रशासन की नींद खुली है तथा उसने धोबीघाट से लेकर सब्जी मंडी तक 6 फूट के टूकड़े पर सीवरेज पड़ने के 14 माह के बाद सड़क बना दी। इस पर सौरव अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिलाप्रधान अश्विनी शर्मा छोटा, असीम कपूर, सुखबीर सिंह मल्होत्र, अनमोल जैन, लाडी, लक्की, नरेश कुमार, राजन हांडा, रमन गुप्ता, विक्का आदि ने प्रशासन का धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव व दीपावली के चलते उनको चिंता थी कि सड़क ना बनी होने के कारण ग्राहक उनके पास कैसे आएगा, पिछले दिनों ने उन्होंने प्रशासन से गुहार भी लगाई थी जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए इस 6 फूट के टूकड़े को बना दिया है। इससे उनकी कई समस्याओं का हल हो गया है। सड़क के टूटे होने के चलते उनके काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, दुकानों के अंदर धूड़, मिट्टी आदि आती रहती थी तथा ग्राहक भी आने से गुरेज करता था अब सड़क बन गई है अब सभी समस्याओं का हल हो गया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ मीडिया का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया।

Related posts

Leave a Reply