मगरमच्छ के आँसू बहाने की बजाए किसानों से किये  वायदे पूरे करे भगवंत मान : तीक्ष्ण सूद

पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उस की सरकार के दोहरे चेहरे और चरित्र पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ जो वायदे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया।  आंदोलनकारी किसान  जो वायदे याद दिलवाने गए थे के साथ भी बुरा व्यवहार किया तथा उनसे बातचीत के लिए भी इनकार कर दिया था।

 आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब के किसानों को सभी फसलों पर सरकार बनने पर एमएसपी देने का वायदा किया था , किसानों से मुंगी की फसल बिजवा ली परन्तु उसे खरीदा नहीं , मुर्गी तथा बकरी का मुआवजा देने की घोषणा करके भी किसानों को फसलों तक का भी मुआवजा नहीं दिया।  गुलाबी सुंडी से हुए नरमे के नुकसान को भी वायदे अनुसार पूरा नहीं किया तथा ना ही कर्जे माफ़ किये।  

अब जब किसान उन्हें उन के वायदे याद गए तो बातचीत से भी इनकार कर दिया ।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कभी भी किसानों के साथ धक्केशाही नहीं की तथा ना ही उनकी ट्रालियां, ट्रैक्टर चोरी किये  यह   भगवंत मान सरकार के समय ही ऐसा घिनोना काम हुआ हैं।  

अपनी गलतियों तथा कमियों को ठीक करने के बजाए भगवंत मान मगरमच्छ के आंसू बहाते हुए किसानों का हितैषी होने का दावा कर रहे हैं। भगवंत मान अगर किसानो के सचमुच  हितैषी   हैं तो वह केंद्र सरकार पर आरोप  लगाने की बजाए उनके साथ किए गए वायदे पूरे करे तथा उनके साथ जो धक्केशाही की गई हैं उसके लिए माफ़ी मांगे।  

1000

Related posts

Leave a Reply