मगरमच्छ के आँसू बहाने की बजाए किसानों से किये वायदे पूरे करे भगवंत मान : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर (1 अप्रैल) (CDT NEWS):
पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उस की सरकार के दोहरे चेहरे और चरित्र पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ जो वायदे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। आंदोलनकारी किसान जो वायदे याद दिलवाने गए थे के साथ भी बुरा व्यवहार किया तथा उनसे बातचीत के लिए भी इनकार कर दिया था।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब के किसानों को सभी फसलों पर सरकार बनने पर एमएसपी देने का वायदा किया था , किसानों से मुंगी की फसल बिजवा ली परन्तु उसे खरीदा नहीं , मुर्गी तथा बकरी का मुआवजा देने की घोषणा करके भी किसानों को फसलों तक का भी मुआवजा नहीं दिया। गुलाबी सुंडी से हुए नरमे के नुकसान को भी वायदे अनुसार पूरा नहीं किया तथा ना ही कर्जे माफ़ किये।
अब जब किसान उन्हें उन के वायदे याद गए तो बातचीत से भी इनकार कर दिया । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कभी भी किसानों के साथ धक्केशाही नहीं की तथा ना ही उनकी ट्रालियां, ट्रैक्टर चोरी किये यह भगवंत मान सरकार के समय ही ऐसा घिनोना काम हुआ हैं।
अपनी गलतियों तथा कमियों को ठीक करने के बजाए भगवंत मान मगरमच्छ के आंसू बहाते हुए किसानों का हितैषी होने का दावा कर रहे हैं। भगवंत मान अगर किसानो के सचमुच हितैषी हैं तो वह केंद्र सरकार पर आरोप लगाने की बजाए उनके साथ किए गए वायदे पूरे करे तथा उनके साथ जो धक्केशाही की गई हैं उसके लिए माफ़ी मांगे।
- मगरमच्छ के आँसू बहाने की बजाए किसानों से किये वायदे पूरे करे भगवंत मान : तीक्ष्ण सूद
- #Raja_Gill : Mega PTM held in more than 1700 schools in district
- ਉੱਪ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ (ਐਲੀਮੈਂਟਰੀ) ਸਰਦਾਰ ਸੁੱਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦਾ ਸੇਵਾ ਮੁਕਤੀ ਤੇ ਸਨਮਾਨ
- Operation CASO: 600 police officials carried out search at 34 places
- #DC_ASHIAKA.JAIN : Addicts can shun drugs as treatment & rehabilitation available
- LATEST: Punjab Electricity Regulatory Commission Approves New Power Tariffs for FY 2025-26

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp