#UPDATED : महिला जज ज्योत्सना राय का शव सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला

बदायूं (UP) –  सरकारी आवास में महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका मिला।  मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

28 साल की ज्योत्सना राय सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर तैनात थीं। उनका शव कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। हालांकि घटना के कारण का नहीं चल सका पता। भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ज्योत्सना राय की बदायूं में दूसरी पोस्टिंग थीं। वह अप्रैल 2023 में बदायूं आई थी। इससे पहले वह अयोध्या में तैनात थीं। बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिन से ज्योत्सना राय अवसाद में चल रहीं थी।

Related posts

Leave a Reply