केक काटकर श्री 1008 महंत राम सुंदर दास जी का जन्म दिन मनाया


हजारों की संख्या’में श्रद्धालुाओं ने ध्यानपुर धाम पहुंच कर मंदिर में हाजरी लगाई

बटाला 2 नवंबर (अविनाश शर्मा /संजीव नैयर ) : श्री बाबा लाल जी ध्यानपुर में महंत गद्धीनशीन श्री श्री 1008 महंत श्री राम सुन्दर दास जी का जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से जन्म दिन मनाया गया। इस मौके आई हुई संगत ने भजन गाकर सत्संग किया। महाराज जी ने श्री बावा लाल दयाल जी के नाम सिमरण के लिए प्रेरित किया।

(केक काटते हुए महंत श्री राम सुंदर दास महाराज,महंत राम सुन्दर दास जी से आशीर्वाद लेते सेवादार बाऊ जगदीश ,कुलदीप ,कोहली ,उमा शंकर,अशोक, संधू)

इस मौके पर हजारो की संख्या’में श्रद्धालुाओं ने ध्यानपुर धाम पहुंच कर मंदिर में हाजरी लगाई और महाराज जी का आर्शिवाद प्राप्त किया। दरबार की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यजंनों का लंगर वितरित किया गया। दरबार के मुख्य सेवादार बाऊ जगदीश ने बताया कि दरबार को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया और उन्होंने बताया कि आज महंत राम सुन्दर दास जी के जन्म उत्सव पर देश-विदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा लाल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और सेवादारों ने अपनी  ड्यूटी तनदेही से निभाए ।

इस मौके पर महाराज महंत गोपाल दास जी,दरबार  के मुख्य सेवादार बाऊ जगदीश राज,सेवादार कुलदीप राज जी ,ऊमा शंकर जी,दिनेश कोहली ,पदम कोहली,संजू कोहली,लकी ,रमेश नोना,अशोक गुप्ता,कुलदीप राज,मनीश शर्मा,शिव आनंद,आदि उपस्थित हुए।
 

Related posts

Leave a Reply