देने के लिए दान,लेने के लिए ज्ञान और त्यागने के लिए अभिमान है श्रेष्ठ : विधायक अरुण डोगरा

दसूहा / तलवाड़ा 27 फरवरी (चौधरी) : आज श्री सतगुरु रविदास जी महाराज की 644वीं जयंती पर ब्लॉक तलवाड़ा के “श्री गुरु रविदास मंदिर सेक्टर 3 तलवाड़ा” में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें हल्का विधायक दसूहा ने पहुंच कर सतगुरु के श्री चरणों में अपनी हाज़िरी लगाई और अपने संबोधन मे सतगुरु रविदास जी का दोहा बोलते कहा कि”कह रैदास तेरी भगति दूरि है,भाग बड़े सो पावै,तजि अभिमान मेटि आपा पर,पिपिलक हवै चुनि खावै अर्थात ईश्वर की भक्ति बड़े भाग्य से प्राप्त होती है यदि आपमें थोड़ा सा भी अभिमान नही है तो निश्चित ही आपका जीवन सफल रहता है ठीक वैसे ही जैसे एक विशालकाय हाथी शक्कर के दानो को बिन नही सकता लेकिन एक तुच्छ सी दिखने वाली चींटी शक्कर के दानों को आसानी से बिन लेती है अत: अभिमान को त्यागना ही श्रेष्ठ कार्य है। इस मौके मोनिका शर्मा प्रधान नगर पंचायत तलवाड़ा,जोगिंदर पाल शिंदा उप प्रधान ,पार्षद विकास गोगा,पार्षद मुनीश चड्डा,पार्षद सुमन दुआ,पार्षद शैली,पार्षद कलावती,पार्षद परमिंदर कौर,पार्षद सुरिंदर कौर,अरुण ऋषि निजी सहायक हल्का विधायक दसूहा उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply