LATEST : चीन व पाकिस्तान के 20-20 हज़ार सैनिक लद्दाख में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पहुंचे

चीन व पाकिस्तान के 20-20 हज़ार सैनिक लद्दाख में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पहुंचे
नई दिल्ली : पाकिस्तान ने लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के मद्देनजर गिलगित-बाल्टिस्तान में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो सैन्य टुकड़ियों को तैनात किया है। पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लगभग 20,000 सैनिकों की तैनाती को भारत पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है। आशंका है कि चीन के इशारे पर पाकिस्तान इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीनी अधिकारी जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए चरमपंथी समूह अल बद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो स्पष्ट संकेत है कि चीन और पाकिस्तान सीमा पर मिले हुए हैं। तनाव को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने कश्मीर की पश्चिमी सीमा पर 20,000 सैनिकों को तैनात किया है। सूत्रों के अनुसार, इस बार पाकिस्तान द्वारा तैनात सैनिकों की संख्या बालाकोट हवाई हमले के दौरान तैनात सैनिकों की संख्या से अधिक है। वहीं, पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार 24 घंटे पूरे इलाके की निगरानी कर रहा है। पाकिस्तान-चीन सीमा पर सैनिकों की तैनाती और आतंकवादियों को उकसाने के प्रयासों के चलते , भारत को दो मोर्चों पर और घाटी में आतंकवाद से लड़ना होगा।

Related posts

Leave a Reply