‘हैरान करने वाली खबर! चीन के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लोगों को अगवा किया CLICK HERE :READ MORE::

नई दिल्ली : चीन के सैनिकों (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लोगों को अगवा कर लिया है। वहां के एक  विधायक निनोंग ईरिंग ने इस बात का दावा किया है.

उन्होंने ये खुलासा एक ट्वीट के जरिए किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यलाय (PMO) को टैग करते हुए चीन को करारा जवाब देने की मांग की है।

अरुणाचल प्रदेश के  विधायक निनॉन्ग ईरिंग का कहना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सुबासिरी जिले के 5 लोगों को अगवा कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हैरान करने वाली खबर! हमारे राज्य अरुणाचल प्रदेश के सुबासिरी जिले के 5 लोगों का कथित तौर पर चीन की सेना ने अगवा कर लिया है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

वहां के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक जिन 5 लोगों को अगवा किया गया है वो टागीन समुदाय के हैं। कहा जा रहा है कि ये सारे लोग पास के जंगल में शिकार के लिए गए थे। जिन गांववालों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है, इनमें टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंगटू इबिया, तनु बेकर और नार्गु डिरी और दो लोग भागने में कामयाब रहे। हालांकि परिवार वालों ने अभी तक इस घटना की सूचना सेना या पुलिस को नहीं दी है। गांव वालों के मुताबिक शनिवार को यानि कि आज इसकी खबर सेना को दी जाएगी।

Related posts

Leave a Reply