UPDATED: सीआईए स्टाफ ने 10 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित दबोचा..

दसूहा 19 जुलाई (चौधरी) : दसूहा टीम के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह हुंदल इंचार्ज सी आई ए स्टाफ की टीम के सिपाही अमृतपाल सिंह को मुखबर मिलने पर सहित ए एस आई सतविंदर सिंह एच सी गुरचरन सिंह, सिपाही अमृतपाल सिंह, सिपाही पुनीत कुमार ने गांव चक्क काशिम थाना दसूहा में स्पैशल नाका बंदी की थी के दौरान एक ट्रक नंबर पी बी 07 ए एफ 1895,12 टायरी जो मुकेरियां की तरफ से आ रहा था, को पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर रोका।



READ MORE : All ‘J’ form holder farmers to derive benefit under ‘Sarbat Sehat Bima Yojna’
READ MORE: शैक्षिक मुकाबलों की लड़ी में गीत गायन प्रतियोगिता 20 से

ट्रक ड्राइवर को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ काकू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बुडोबाडी थाना चब्बेवाल जिला होशियारपुर बताया है। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में से एक प्लास्टिक में रखे 10 किलोग्राम डोडे चूरा पोस्त बरामद किए गए।जिस पर पुलिस ने आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ काकू 15(बी)-61-85 एन डी पी एस एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। दसूहा पुलिस ने आरोपी का एक दिन का रिमांड हासिल करके पूछताछ जारी है। 
 

Related posts

Leave a Reply