CLICK HERE : विक्रम सिंह तीसरे झूठे केस में भी बरी, 560 ग्राम नशीला पदार्थ रखने का दोष था

होशियारपुर (आदेश परमिंदर सिंह) विक्रम सिंह निवासी मोहल्ला रवि रविदास नगर होशियारपुर को मिसेज मोनिका शर्मा माननीय एडीशनल सीजेएम होशियारपुर की अदालत ने आज बरी कर दिया।
विक्रम सिंह के खिलाफ यह आरोप था कि उसको सीआईए स्टाफ होशियारपुर की टीम ने उसे हेरोइन समेत पकड़ा था। माननीय अदालत ने गवाहीयों के बाद केस को झूठा पाया और इस केस में से बरी कर दिया .पहले भी विक्र म सिंह के खिलाफ दो झूठे केसों में उसे बरी किया जा चुका है जिस विक्र म सिंह पर 560 ग्राम नशीला पदार्थ रखने का दोष था।

इस केस में एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई सतीश कुमार व परमजीत सिंह की तरफ से झूठा केस में फंसाने के चलते संमन हुए और इस सबंधी कंमपलेंट केस होशिायारपुर के श्री चंद्र हंस की माननीय कोर्ट में केस चल रहा है और झूठा केस 560 ग्राम नशीला पदार्थ डालने के चलते इसके साथ ही प्रदीप कुमार, सतीश कुमार और डीएसपी लखबीर सिंह के खिलाफ पटीशन भी माननीय हाईकोर्ट में चल रही है । विक्र म सिंह और उसकी घरवाली के खिलाफ भी एक और तीसरे केस जो थाना सिटी होशियारपुर में था उसमें भी विक्र म सिंह को बरी कर दिया है।

इस सबंध में जानकारी देते हुए एडवोकेट सरबजीत सिंह ने बताया इन सभी केसों में विक्र म सिंह को एक साजिश के तहत पुलिस द्वारा फंसाया गया था, जिसमें वह आज बरी हो गया है।

ADVOCATE SARBJIT SINGH
उन्होंने सवाल किया आखिर पुलिस के पास से यह नशीला पदार्थ आता कहां से है, इसकी बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Reply