CLICK HERE :⇒ 14 फरवरी को वैलेंटाईन डे मनाने का विरोध करेगी -जावेद खान

HOSHIARPUR (ADESH) आज शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी की एक मीटिंग नेता जावेद खान की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सर्वसम्ती से फैसला लिया गया की पार्टी हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को वैलेंटाईन डे मनाने का विरोध करेगी। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि युवाओं को इस दिन भगत सिंह की फांसी को याद करना चाहिए क्योंकि इसी दिन अंग्रेजों ने भगत सिंह को फांसी की सज़ा सुनाई थी। शिव सैनिक शहर के सभी स्कूल व कॉलेजों में जा कर युवायों को भगत सिंह की शहादत के बारे में जानकारी देंगे तथा वैलेंटाईन डे ना मनाने का अनुरोध करेंगे। उन्होने कहा कि क्योंकि वैलेंटाईन डे हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है इस लिए शिव सेना यह दिवस मनाने का विरोध करती है।

इस अवसर पर सुमित नाहर, अमन नाहर, सर्बजीत साबी, अनमोल रावत, राजकुमार काली, सोनू, सुनील सिद्धु, रोहित, रमण, बब्लू ऋषी नगर, आर्यन , काका, सैम आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply