CLICK HERE LATEST : ⇔  सरकारी व गैर सरकारी  स्कूलों में 7 जून 2020 को पिछले आधे दिन की लोकल छुट्टी घोषित

 पठानकोट (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF) श्री गुरु रविदास जी महाराज जी का 643 वे प्रकाश उत्सव 9/2 /2020 को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके संबंध में श्री गुरु रविदास सभा (रजिस्टर्ड) पठानकोट की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल शोभायात्रा 7/2/ 2020 को निकाली जाएगी. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए संगत की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है और स्कूलों में बच्चे भी इसमें हिस्सा लेते हैं. इसलिए संगत की धार्मिक आस्था को देखते हुए जिला पठानकोट में एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट पठानकोट की तरफ से सरकारी व गैर सरकारी  स्कूलों में 7 जून 2020 को पिछले आधे दिन की लोकल छुट्टी घोषित  कर दी गई है. इसके अलावा जिन स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं होनी है उन पर हुकुम लागू नहीं होगा.

इसके अलावा सीनियर पुलिस कप्तान पठानकोट को भी लिखा गया है कि जिला पठानकोट के अंदर श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में अलग-अलग स्थानों पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं.

Related posts

Leave a Reply