भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से कॉलेज आउटरीच टीम का हुआ गठन,लड़कों में सौरव शर्मा बिल्ला बने प्रधान

लड़कियों में मुस्कान भाटिया चेयरमैन तथा अंजली शर्मा बनी प्रेसिडेंट

सुजानपुर 22 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : भारतीय जनता युवा मोर्चा  की बैठक एबी कॉलेज पठानकोट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के  जिला अध्यक्ष वरुण विक्की की अध्यक्षता में  हुई। जिसमें ए बी कॉलेज के लगातार 3 साल प्रेसिडेंट रैह चुके मनी सुंबरिया भी उपस्थित थे इससे मौके पर  भारतीय जनता युवा मोर्चा कॉलेज आउटरीच टीम का गठन किया गया जिसमें ए बी कॉलेज में सौरव शर्मा बिल्ला को प्रधान बनाया गया और अजय शर्मा  चेयरमैन तनु ठाकुर ,अंकुर को उप प्रधान बनाया गया इसी के साथ लड़कियों में मुस्कान भाटिया को चेयरमैन बनाया गया अंजली शर्मा को प्रेसिडेंट बनाया गया इसी के साथ रूपाली महाजन ,सुनेगा ,पायल ,पल्लवी उपासना ,परवीन ,काजल गीतांजलि को वाइस प्रधान बनाया गया इस कार्यक्रम में नितिन, अजय, संजीव, गुरप्रीत आदि सभी कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply