वेहडीया से कुल्लियां संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

 
सुजानपुर 8 नवंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : वेहडीया से कुल्लियां संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का किया  का शुभारंभ आज गांव की सरपंच गीता ठाकुर की ओर से रिबन काटकर किया गया इस मौके पर विशेष रूप से पंजाब कांग्रेस के पूर्व सचिव ठाकुर साहिब सिंह साबा उपस्थित हुए  इससे मौके पर सरपंंच गीता ठाकुर ने बताया कि  इस सड़क के निर्माण पर 9.40 लाखों रुपए खर्च किए जाएंगे उन्होंनेे कहा की पिछल 10 वर्षों इस रोड कीी खस्ता हालत थी अब इस रोड के बन जाने से लोगों की लंब समय से चली आ रही समस्यााा हल होगी इस सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ का आभार जताया इस अवसर पर मेंबर पंचायत रीटा कुमारी , तृप्ताा देवी, देशराज, जगदीश कुमार, नरेश ठाकुर ,लाडी कुमार ,परसोत्तम कुमार, मंडी बोर्ड् के एसडीओ सुरिंदर सोहल, जूनियर इंजीनियर वेद मसीह, परविंदर सिंह, भूषण कुमार आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply