स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित


सुजानपुर 17 अक्टूबर  (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए आज ऑनलाइन कार्यक्रम करवाएंगे पंजाब कांग्रेस के पूर्व सचिव तथा हल्का इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने आज गांव बढ़ोइ निचली,करोली,बधानी में आयोजित कार्यक्रमों मेंशिरकत की इस मौके पर हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा किआज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से ऑनलाइन इन करवाए जाने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है उन्होंने कहा कि सुजानपुर में धार ब्लाक के लिए 19 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि से विभिन्न गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

एक करोड़90 लाख रुपए की लागत से  धार ब्लॉक में वाटर सप्लाई से संबंधित कार्य करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि धार क्षेत्र में वाटर सप्लाई की पाइप में पुरानी होने के कारण कई जगह पर पानी की लीकेज की समस्या जिसके कारण लोगों को पीने वाला पानी सही मात्रा में नहीं मिल पाता इससे उनकी यह समस्या हल हो जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि सुजानपुर ब्लॉक के लिए 12 करोड84 लाख रुपए की राशि से गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे वहीं उन्होंने कहा कि पठानकोट विधानसभा क्षेत्र में आती सुजानपुर की पंचायतों में54.69 लाख रुपए की लागत से विकास के कार्य करवाए जाएंगे।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जो भी प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेजे गए थे सरकार ने उन्हें मंजूर करके विकास कार्य के लिए राशि का मंजूर किया है जिसके लिए वह पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के धन्यवादी हैं  इस अवसर पर सरपंच अमरजीत कौर, तरसेम सिंह बढोई , एडवोकेट हरीश पठानिया, राकेश पठानिया, सरपंच राकेश कुमार, समिति सदस्य सुग्रीव सिंह, काका, साथी रूपलाल ,पूर्ण सिंह, बाल किशन ,रायसिंह आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply