प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कैंप आयोजित

गर्भावस्था के दौरान कैल्शियम व आयरन युक्त भोजन, फलों तथा हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करें : डाॅ आंचल शर्मा

सुजानपुर 10 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में एसएमओ नीरू शर्मा की अध्यक्षता में गर्भवती महिलाओं की जांच का कैंप आयोजित किया गया जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आंचल शर्मा की ओर से 34 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस मौके पर डॉ आंचल शर्मा की ओर से गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान कैल्शियम तथा आयरन युक्त भोजन ले फलों तथा हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करें दूध का सेवन करें समय-समय पर डॉक्टर से जांच करवाते रहें तथा अपनी मर्जी से कोई भी दवा का सेवन ना करें हल्के-फुल्के व्यायाम करें इस अवसर पर संगीता, विमला, कैलाश ,रानी ,सविता, ज्योति आदि उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply