कांग्रेस ने नगर कौंसिल दसूहा के सभी 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान

दसूहा 31 जनवरी(CHOUDHARY) : कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष परमिंदर कुमार बिट्टू ने नगर कौंसिल के सभी 15 वार्ड के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान बताया कि वार्ड नं 1 से मीनू शर्मा पत्नी नरेन्द्र शर्मा, वार्ड 2 सुखविंदर सिंह पुत्र चैन सिंह ,वार्ड 3 से सीमा मेर पत्नी राजन मेर,वार्ड 4से यौवन बस्सी पुत्र सुभाष चन्द्र बस्सी,वार्ड 5 से राज रानी पत्नी विनोद कुमार,वार्ड 6 से भुल्ला सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह, वार्ड 7से निर्मला देवी पत्नी गुरमीत सिंह, वार्ड 8 से चन्द्र शेखर पुत्र तरसेम लाल शर्मा,वार्ड 9 से बिमल कौर पत्नी अकलाब सिंह, वार्ड 10 से सुच्चा सिंह पुत्र दीवान सिंह,वार्ड 11 से कमलजीत कौर पत्नी लखबीर सिंह,वार्ड 12 से पवन कुमार पुत्र राम किशन,वार्ड13 से सुमन देवी पत्नी बाबू राम,वार्ड 14 से राजेश कुमार पुत्र शैंकर दास तथा वार्ड नं 15 से राकेश बस्सी पुत्र अयोध्या बस्सी कांग्रेस के उम्मीदवारों मे शामिल हैं।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोहनलाल पराशर,झिरमल सिंह बाजवा, शहरी अध्यक्ष सुच्चा सिंह,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पाल,चेयरमैन मार्केट कमेटी नरेन्द्र शर्मा के अलावा अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply