आगामी नगर कौंसिल चुनावों में कांग्रेस पार्टी लहराएगी बहुमत के साथ जीत का परचम : नरेन्द्र शर्मा टप्पू


दसूहा 16 जनवरी (चौधरी ) : मार्केट कमेटी दसूहा के चेयरमैन ने आज एक बैठक के दौरान आत्म विश्वास से लबरेज़ लहज़े मे अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की आगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपने विरोधी दलों को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और हल्का विधायक दसूहा के नेतृत्व में हुए विकास कार्य ,विधायक का समस्त जनता के साथ समानता का व्यवहार,कथनी और करनी में समानता कांग्रेस पार्टी को विजय शिखर पर पहुंचाने हेतु सोपान साबित होंगे । उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार अपने चुनावी वायदों की तरह जुमला बन कर रह गई है । मोदी सरकार की धर्म के नाम पर राजनीति नोटबंदी, जीएसटी,कृषि कानून के 3 काले कानून जैसे अनेकों कार्य इतिहास मे काले दिनों के नाम से याद किए जाएंगे जिसने भारतीय जनता और भारत के अन्नदाताओं की कमर तोड़ दी है ।नरेन्द्र टप्पू ने कहा की जनता को अब जुमलों और वास्तविकता के अन्तर का ज्ञान है जिसका प्रमाण आगामी निकाय चुनावों के परिणामों में स्पष्ट हो जाएगा क्यूंकि प्रत्यक्ष को प्रमाण की ज़रूरत नहीं होती ।इस मौके राजन मेर, यौवन बस्सी,मास्टर गुरमीत, पवन भोलू,पप्पू,अरुण ऋषि निजी सहायक हल्का विधायक दसूहा उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply