जिला होशियारपुर के ब्लाक हाजीपुर में 5 लोगों पर बरपा करोना का कहर

दसूहा 22 जुलाई (चौधरी) : जिला होशियारपुर के ब्लाक  हाजीपुर में 5 लोग आए करोना की चपेट में आए हैं। जानकारी मुताबिक 4 लोग हाजीपुर ओर एक नंगल बिहालां की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आने से ब्लाक हाजीपुर में एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एम ओ डा हरमिंदर सिंह हाजीपुर ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र राधा कृष्ण निवासी हाजीपुर  (35), जो 16 जुलाई को श्रीनगर से आया था की रिपोर्ट पॅाजिटिव आई है। वहीं राम चंद्र पुत्र भजन लार( 32) निवासी निक्कूचक्क हाजीपुर जोकि यू पी से आया था।

इसके साथ ही मनदीप सिंह पुत्र महिंद्र सिंह ( 25)निवासी गांव रकड्डी  हाजीपुर और सुरेश कुमार पुत्र जगदीश राम( 37) निवासी बेहरंगा हाजीपुर की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है। दूसरी ओर डाॅ एस पी सिंह सीनियर मेडीकल अफसर पी एच सी मंड पंधेर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील कुुमार पुत्र मनोहर लाल(34) निवासी नंगल बिहालां मुकेेरियां जोकि जे एंड के से आया है और इंडियन आर्मी में नौकरी करता है की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है। 

Related posts

Leave a Reply