दसूहा के कस्बा उस्मान शहीद में पति पत्नी आए करोना की लपेट में

दसूहा 26 जुलाई (चौधरी) : दसूहा के कस्बा उस्मान शहीद में पति पत्नी आए करोना की लपेट में आए हैं जिससे क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का माहौल बना गया। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एम ओ दविंदर पुरी ने बताया कि उस्मान शहीद के दीपांशू (27)तथा उसकी पूनम (25)ने 24 जुलाई को दसूहा अस्पताल में सैंपल दिए थे। जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया आज शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके निवास स्थान पर जांच करने जाएगी और सुबह उन्हें आइसोलेशन केंद्र भेजा जाएगा। 

Related posts

Leave a Reply