BREAKING..दसूहा में करोना ने पैर पसारे,6 लोग करोना की चपेट में आए,क्षेत्र निवासियों में मचा हड़कप

दसूहा 3अगस्त (चौधरी ) :आज दसूहा क्षेत्र में 6 लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आने से क्षेत्र के लोगों में एक बार दहशत का माहौल बन गया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एस ओ डाॅक्टर दविंदर पुरी ने बताया कि कस्बा कल्याणपुर के 5 तथा भूषा के एक व्यक्ति की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।इस सभी करोना पाॅजटिव मरीजों को एस एम ओ पी एच सी मंड पंधेर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रमोद गिल,अमरजीत सिंह,महिंदर सिंह,तरन,राजिंदर सिंह सभी (सभी हैल्थ वर्कर) द्वारा आइसोलेशन वार्ड रियात बहारा भेजा गया।

Related posts

Leave a Reply