दसूहा के गांव शाहपुर के करोना पाजिटिव 95 वर्ष की वृद्ध महिला की मौत, मैडीकल टीम ने किया संस्कार


दसूहा 30 जुुलाई (चौधरी) : गांव शाहपुर की 95 वर्षीय महिला सुरजीत कौर पत्नी अर्जुन सिंह जोकि हार्ट तथा अधरंग के साथ साथ पित्ते की पत्थरी से भी जूझ रही थी की कल पटियाला में मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत कौर को इलाज के लिए गुरू नानक मिशन अस्पताल जालंधर ले जाया गया था ।फिर उसे 12 दिन बाद सी एम सी लुधियाना रैफर कर दिया गया।वहां करोना टैस्ट पाजिटिव आने पर सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला भेज दिया गया।कल वहां उसकी मृत्यु हो गई थी के बाद आज गांव शाहपुर में डाक्टर एस.पी.सिंह,जतिंदर पाल,हरपाल सिंह,नवदीप सिंह, बलबीर सिंह तथा ड्राइवर पवन कुमार की टीम द्वारा अन्तिम संस्कार कर दिया गया ।

Related posts

Leave a Reply