Updated..गढदीवाला के गांव जमशेर चठियाल तथा गांव अल्लड पिंड के निवासी की रिपोर्ट आई करोना पाॅजटिव


गढ़दीवाला 26 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : गढदीवाला के गांव अल्लड पिंड के निवासी एक बैंक कर्मचारी को रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है। इस सबंधी जानकारी देते एस एम ओ भूंगा डाॅ मनोहर लाल ने बताया कि गांव अल्लड पिंड के निवासी तिलक राज पुत्र प्रीतम सिंह(50) की रिपोर्ट आज करोना पाॅजटिव आई है। जानकारी के अनुसार तिलक राज होशियारपुर में एस बी आई बैंक ब्रांच होशियारपुर में कार्यरत हैं। एक दो दिन पहले उनके होशियारपुर में सैंपल लिए गए थे। तिलक राज अपने घर में अल्लड गांव में ही हैं। स्वास्थ्य विभाग भूंगा की टीम द्वारा कल आइसोलेशन वार्ड रियात बहारा ले जाया जाएगा। इसी तरह गांव जमशेद चठियाल का निवासी सौरभ पुत्र जरनैल सिंह( 21) की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है। जानकारी के सौरभ काफी समय से अपनी नानी के पास बागपुर में रह रहा है और उसे पहले ही आइसोलेशन वाार्ड रियात बहारा भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग दोनों के संपर्क में आए लोगों कीी सूचीी तैयार करने मेंं जुट गया है।
 

Related posts

Leave a Reply