BREAKING.. गढदीवाला क्षेत्र में एक ओर नौजवान आया करोना की लपेट में,लोगों में फिर दहशत का माहौल बना

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए 16 में से 15 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

गढ़दीवाला 31 जुलाई (चौधरी) : गढदीवाला के गांव अल्लड पिंड के निवासी करोना पाॅजटिव बैंक कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट आज सुबह करोना पाॅजटिव आई है। जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। इस सबंधी रेपिड रिस्पॉन्स टीम के इंचार्ज डा राकेश कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को गांव अल्लड पिंड के निवासी तिलक राज पुत्र प्रीतम सिंह(50) की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई थी। जिसके चलते उनके संपर्क में आए 16 परिवारिक मैंबरों के साथ साथ पूरे गांव की स्क्रीनिंग की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 परिवारिक मैंबरों के लिए गए सैंपलों में से 15 सैंपलों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है तथा एक सैंपल की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।जानकारी के अनुसार पहले ही करोना पाॅजटिव तिलक राज के पुत्र हरविंदर सिंह (22) की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।रिपोर्ट आने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम डाॅ राकेश कुमार के नेतृत्व में उनके गांव अल्लड पिंड पहुंची और करोना पाॅजटिव पाए गए मरीज हरविंदर सिंह को ऐंबुलेंस द्वारा आइसोलेशन वार्ड रियात बहारा के लिए भेजा गया। इस मौके रेपिड रिस्पॉन्स टीम के इंचार्ज डा राकेश कुमार, सरताज सिंह, अरपिंदर सिंह, जगदीप सिंह, मनजिंदर सिंह (सभी हैल्थ वर्कर) आदि उपस्थित थे। 


। 

Related posts

Leave a Reply