UPDATED..गढदीवाला के गांव शींह चठियाल व नंगल थथल में करोना ने फिर दी दस्तक,चार लोग आए करोना की चपेट में

गढदीवाला 11 अगस्त (चौधरी ) : गढ़दीवाला के गांव शींह चठियाल में करोना ने फिर दस्तक दी है। इस सबंधी एस एम ओ पी एच सी भूंगा डा मनोहर लाल ने बताया कि गांव शींह चठियाल के दो बच्चों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।इन बच्चों की दादी पहले करोना पाॅजटिव पाई गई थी। जिसके संपर्क में दोनों बच्चे आए थे। जिसकी सैंपलिंग की गई थी और आज रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी तरह गांव नंगल थथल में पहले आए करोना पाॅजटिव मरीज के संपर्क में उसके दो परिवारिक मैंबरों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।

Related posts

Leave a Reply