कस्बा गढ़दीवाला व हरियाना के साथ लगते क्षेत्र में 11 लोग आए करोना की चपेट में,क्षेत्र निवासियों में दहशत का बना माहौल

गढदीवाला 11 अगस्त (चौधरी) :जिला होशियारपुर के पी एच सी भूंगा के अधीन देर शाम 11 लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।मिली जानकारी के अनुसार कस्बा गढ़दीवाला तथा कस्बा हरियाना के साथ लगते क्षेत्र में करोना का प्रकोप बढता नजर आ रहा है। इस रिपोर्ट में गढ़दीवाला के गांव राजा कलां, बलाला, जमशेर चठियाल,पंडोरी सुमलां तथा हरियाना के गांव ढोलवाहा,वहरामपुर, कूटां,सरांई तथा हरियाना के लोग शामिल हैं।

Related posts

Leave a Reply