BREAKING..हरियाना क्षेत्र में करोना ने दी दस्तक,एक व्यक्ति करोना पाॅजटिव ,विभाग ने 34 लोगों के लिए सैंपल

गढ़दीवाला 10 अगस्त (चौधरी) :आज जिला होशियारपुर के कस्बा हरियाना में फिर करोना ने दस्तक दी है।गढ़दीवाला के एक मेडिकल स्टोर के मालिक के पिता की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।इस सबंधी स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार हरमन दास पासी(77) पुत्र बलवंत सिंह निवासी हरियाना जो किसी बीमारी से ग्रस्त थे तथा पिछले 10 दिनों से नारद अस्पताल होशियारपुर में जेरे इलाज हैं। जिनके होशियारपुर में सैंपल लिए गए थे। जिसकी आज रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।उनके संपर्क में आए विनय कुमार,उसकी पत्नी डोली तथा संदीप पासी निवासी हरियाना के आज सैंपल लिए गए हैं ।इस से पहले गांव शींह चठियाल, गांव नंगल थथल में आए करोना पाॅजटिव मरीजों के संपर्क में आए 31 लोगों के स्वास्थ्य विभाग भूंगा द्वारा पिछले कल सैंपल लिए गए हैं।जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। 

Related posts

Leave a Reply