BREAKING..गढदीवाला क्षेत्र में तीन लोग आए करोना की चपेट में,लोगों में फिर बना दहशत का माहौल

गढदीवाला 8 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज गढ़दीवाला क्षेत्र में तीन लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है जिससे क्षेत्र निवासियों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार गढ़दीवाला निवासी दीपक कुमार पुत्र कृष्ण लाल जो कि इस समय होशियारपुर में रह रहा है। गांव नंगल थथल के निवासी व पुलिस में कार्यरत रजिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह तथा गांव शींह चठियाल का निवासी वरिंदर कुमार पुत्र अंकार जो सेना में कार्यरत हैं तथा छुट्टी पर घर आया हुआ है तीनों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।जब स्वावास्थ्य विभाग ने वरिंदर सिंह को फोन किया तोो उनकेे परिवार ने बताया कि वह गढ़दीवाला शहर में सामान लेने गए हुए हैं।यहां उल्लेखनीय है कि वरिंदर सिंह भारतीय सेना 9 डोगरा में तैनात हैं तथा उनकी यूनिट हाल ही में लिवनान से वापिस आई है।वरिंदर सिंह ने बताया कि वह पांच दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए हैं तथा उससे पहले दिल्ली में 12 दिन एकांतवास में रह कर आए हैं। यहां आने पर दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर सैंपल लिए गए थे जिसकी आज रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव पहुंच चुकी है।

Related posts

Leave a Reply