BREAKING : हरियाणा से आए गॉव छावला का सुरेंद्र निकला करोना पॉजिटिव पठानकोट में मचा हड़कंप

हरियाणा से आए गॉव छावला का सुरेंद्र निकला करोना पॉजिटिव, घरोटा / पठानकोट में मचा हड़कंप
घरोटा / पठानकोट 15 जून राजिंदर सिंह राजन , शम्मी, राजन वर्मा

ब्लॉक के गांव छावला में करोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है । जानकारी मिलते ही सेहत  विभाग भी हरकत में आ गया है। महकमे की ओर से उसके परिवार के चार सदस्यों को आज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा में सैंपल हेतु लाया गया।  

जानकारी अनुसार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा  में कोरोना सैंपल सेंटर में अब तक 236 के करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें आज एक पहला व्यक्ति  जो गांव छावला का है। जिसकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र दीवान चंद के तौर पर हुई है ।व

ह हरियाणा में एक फैक्ट्री में कार्य करता था। आज कल  घर आया हुआ था पिछले दिनों ही उसने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल सीएससी में दिया था । उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आने पर उसे विभाग ने घर से  शिफ्ट कर दिया  है ।

विभाग की टीम ने  उसके परिवार की हिस्ट्री खंगालते आज उसके 4 परिजनों सुरुचि मुस्कान अर्जुन मनजीत के सैंपल घरोटा  हॉस्पिटल में ले लिए है। एस एम ओ डॉक्टर बिंदु गुप्ता ने  परिजनों को सावधानी रखने को प्रेरित किया।

Related posts

Leave a Reply