शुक्रवार को 6 अन्य लोग पाए गए पॉजिटिव, कुल संख्या 374 हुई

 
गुरदासपुर, 24 जुलाई ( अश्वनी ) :- जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्र​मित 6 अन्य मरीज पाए गए है। जिसके चलते जिले में कुल कोविड़-19 संक्रमितों की संख्या 374 हो गई है। संक्रमित पाए गए मरीजों में एक डाक्टर भी शामिल है।​ जिले में ​एक्टिव मरीजों की संख्या 42 है जबकि जिले के कुल मरीजों की संख्या जोकि बाहरी जिलों में भी दाखिल है 61 है। अभी तक कुल 14 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 299 हो चुकी है।

शुक्रवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में बीएसएफ चौंक गुरदासपुर निवासी 57 साल का व्यक्ति, बेरियां मोहल्ला दीनानगर में एक 45 साल का पुरुष, फतेहगढ़ चूड़ियां का एक 64 साल का पुरुष, बटाला का एक 36 साल का पुरुष, गांव भोजा बटाला का एक 28 साल का पुरुष तथा गोहत पोकर गांव का एक डाक्टर संक्रमित पाया गया है। 

Related posts

Leave a Reply