गांव पंजोड़ में 190 लोगों के हुए करोना टेस्ट


सुजानपुर / पठानकोट 23 जुलाई(राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : मिशन फतेह के तहत आज सुजानपुर के निकटवर्ती गांव पंजोड़ में करोना सैंपलिंग के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें गांव के 190 लोगों के करोना सैंपल लिए गए इससे संबंधित जानकारी देते हुए डॉक्टर विमुक्त ,डॉ राघव,डॉक्टर शिल्पा ने बताया कि कोविड-19 के लिए यहां पर आज सेंपलिंग कैंप आयोजित की गई है। जिसमें विभाग के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है तथा लोगों की सैंपलिंग की गई है इस मौके पर लोगों को कोविड-19 जानकारी भी दी गई है लोगों को समझाया गया है कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 जो गाइडलाइन जारी की गई है।

उसका पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें बाहर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं भीड़ वाली जगह पर काम जाएं बच्चों तथा बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखें ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले तथा अगर शरीर में covid 19  संबंधित लक्षण हो तो  इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में जाएं इस अवसर पर डॉ रोहित डॉक्टर अनिल डॉक्टर सीमा ज्योति संदीप कोर मलकीत सिंह कुलविंदर कोर रविंदर सिंह मोनिका अरविंदर हैप्पी अंकित  ज्योति आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply