UPDATE..दिनदहाड़े दसूहा के गांव सदरपुर में दो मोटरसाइकिल सवार नौजवान बुजुर्ग औरत की सोने की बालियां छीन हुए फरार



दसूहा 26 जुलाई (चौधरी) :गांव सदरपुर में साढे 11 बजे के करीब एक बुजुर्ग औरत से दो मोटरसाइकिल सवार नौजवानों ने सोने की बालियां छीनकर फरार होने का समाचार मिला है। इस सबंधी जानकारी देते हुए माता शंकर कौर पत्नी बावा सिंह निवासी गांव सदरपुर ने बताया कि वह सुबह गांव में ही किसी के घर भोग पर गई थी और वहां माथा टेकने के उपरांत वह अपने घर वापिस लौट रही थी।जब मैं अपने घर के गेट पर पहुंची तो पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार नौजवान आए और मेरे से गांव में किसी का पता पूछने लगे।

माता शंकर कौर ने बताया कि यह दोनों नौजवान एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार थे।उन्होंने बताया कि एक नौजवान मोटरसाइकिल पर सवार रहा तथा दूसरा मोटरसाइकिल से उतरा और मेरे से किसी का पता पूछने के बहाने से मेरे कानों की बालियां पर झपट पडा और दोनों मेरी बालियां छीन कर फरार हो गए। परिवार ने बताया कि इस सबंधी थाना दसूहा पुलिस को सूचित कर दिया है।सूचना मिलते ही दसूहा पुलिस के मुलाजिमों ने पीडित औरत के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई हैं।


Related posts

Leave a Reply