पंजाब के डी.ए.वी. कॉलेजों में कॉलेज के अध्यापकों का प्रदर्शन जारी

दसूहा 30 जनवरी(CHOUDHARY) : डी.ए.वी. कॉलेज कोर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर पंजाब के सारे डी.ऐ.वी. कॉलेजों में पिछले एक सप्ताह से कॉलेज अध्यापक अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे हैं|इसी सन्दर्भ में जे.सी.डी.ए.वी.कॉलेज दसूहा की लोकलपीसीसीटीयू यूनिट के सदस्य प्राध्यापकों द्वारा प्रिंसिपल दफ्तर के सामने आज 2 घंटे का धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी, नई दिल्ली कॉलेज प्राध्यापकों की जायज़ मांगों जैसे कैस प्रोमोशंस,कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे अध्यापकों की सेवाओं को नियमित करने में अनुचित देरी, बकाया एरियर्स, समयोचित वेतन भुगतान को नज़रअंदाज़ करती आ रही है|कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अड़ियल रवैये के चलते कॉलेज प्राध्यापकों को भारी आर्थिक नुक्सान के साथ साथ मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ रही हैं|अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्हें धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिस कारण कॉलेज स्टूडेंट्स की पढ़ाई का भी काफी नुक्सान हो रहा है, पर प्रबंधक कमेटी पर इस नुक्सान का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो मूक दर्शक बनी हुई है|इस धरने में कॉलेज के सारे प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया और यह उम्मीद जताई के प्रबंधक कमेटी, कॉलेज प्राध्यापकों की मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक मनोवृत्ति के साथ विचार करे |

Related posts

Leave a Reply