(बांध परियोजना के कार्यलय समक्ष अधिसूचना की प्रतियां जलाते हुये सांझी ऐक्शन कमेटी के सदस्य)
बांध परियोजना की सांझी ऐक्शन कमेटी ने पंजाब सरकार जारी अधिसूचना जलाई
आने वाले विधान सभा के चुनाव मे खमिआजा भुगतने को तैयार रहे काग्रेस
संवाददाता सूत्र 9855963127 जुगियाल /पठानकोट (के. के हैप्पी ) : रणजीत सागर बांध परियोजना की साझा ऐक्शन कमेटी की ओर से जिला कनवीनर गुरनाम सिंह सैनी के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी जारी लाल फीती फरमान के विरोध मे बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर जारी अधिसूचना की प्रतियां जलाई और जम कर रोष प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला संयोजक गुरनाम सैनी,पंजाब कर्मचारी दल के प्रधान सलविंद्र सिंह लाधुपुर, सीटू के प्रधान जसवंत सिंह, पंप ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह काश्तीवाल , चरण कमल शर्मा, रोशन लाल भगत ने पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार आये दिन कर्मचारियों के विरोध मे कोई ना कोई नया लाल फीती फरमान जारी कर देती है जिस का कर्मचारी वर्ग डट कर विरोध कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले ही पंजाब सरकार जल स्त्रोत विभाग व अन्य विभागों में पुनर्गठन करने की योजना के तहत हजारों पदों का समाप्त करने के लिए निर्णय ले चुकी है, जिससे पंजाब में और भी बेरोजगारी बढ़ेगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने युवाओं को घर घर रोजगार देने का अपने घोषणा पत्र में वादा किया था पर नई भर्ती के लिए सरकार कुछ ना कर अपनी सरकार विरोधी नीतियों को उजागर कर रही है। कर्मचारियों के बनते डीऐ के बकाए, डीए की किश्तों, वेतन आयोग की सिफारिशों तथा अन्य उचित मांगों को लागू नहीं कर रही है बल्कि इसके विपरीत लगातार कर्मचारी विरोधी निर्णय लिए जा रहे है। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार शीघ्र अपने जारी किए हुए कर्मचारी विरोधी नीतियों की अधिसूचना को वापिस ले नहीं तो सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो कर भारी रोष प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों के मोवाईल अलाउस को भी घटा दिया गया है। उन्होने बताया कि जिस कर्मचारी को मोवाईल अलाउस 500 रूपये मिलता था उसे 250 कर दिया गया और जिसे 250 मिलता था उसे 150 कर दिया गया पर पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों का मोबाईल अलाउस 15000 रूपये महीना है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों मे भारी रोष पाया जा रहा है जिस के लिये कर्मचारी 4 अगस्त को जिला सत्र पर जिला डिप्टी कमीश्नर के कार्यलय समक्ष, 5 अगस्त को समूह विभागीय कार्यलय समक्ष, 6 अगस्त से 14 अगस्त तक कलम छोड़ हड़ताल इसी दौरान 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पंजाब के 114 विधायकों के घरों के समक्ष कोविड महामारी के नियमों की पालना करते हुये धरने और 15 अगस्त को गुलामी दिवस के रूप मे मना कर अपने अपने घरों मे काले झंडे फहराए गे। इसी के साथ 18 अगस्त को पूर्ण रूप मे पंजाब बंद करवाए गे। इस अवसर पर जिला कनवीनर गुरनाम सिंह सैनी, जसवंत सिंह संधू, सलविंदर सिंह लाधुपूर, भूपेंद्र सिंह काश्तीवाल, सुङ्क्षरद्र सिंह मान,रोशन लाल भगत, कप्तान सिंह, अश्वनी सैनी, निशान सिंह भिंडर, सतिंद्र पराशर, चरणकमल शर्मा,नरेश बजाज, निर्वेश डोगरा, विजय कुमार, सतिंदर प्रशाशर, रणजीत सिंह, दविंदर कुमार, योगेश्वर सालारिआ व अन्य उपस्थित थे।
- ਜ਼ਮੀਨੀ ਕਬਜ਼ੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਝਗੜਾ: ਦੋ ਧਿਰਾਂ ਵਿਚਕਾਰ ਗੋਲੀਬਾਰੀ, ਤਿੰਨ ਜ਼ਖ਼ਮੀ
- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਬੁਢਾਪਾ ਸਕੀਮ ਵਾਸਤੇ 4000 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦਾ ਰੱਖਿਆ ਬਜਟ
- ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਲਿਸਟ ਵਿੱਚ ਗੜਬੜੀ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰਨ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਟੀਮ ਬਣਾਈ
- 5 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਛੁੱਟੀ ਸਰਕਾਰੀ ਛੁੱਟੀ ਘੋਸ਼ਿਤ
- Punjab Police Promotions : 727 Personnel Elevated by DIG Sidhu
- ਵੱਡੀ ਖਬਰ :: ਅਨੁਸੂਚਿਤ ਜਾਤੀਆਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ 55.45 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਰਾਸ਼ੀ ਜਾਰੀ, 86583 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ ਲਾਭ
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp