दसूहा होगा अब जगमग, हल्का विधायक दसूहा अरूण डोगरा ने स्थानीय माता रानी चौंक में एल ई डी लाइटें लगाने का किया शुभारंभ


दसूहा 5 दिसंबर (चौधरी) : आज हल्का विधायक दसूहा अरूण डोगरा की तरफ से नगर कौंसिल दसूहा ने अलग अलग स्थानों पर एल ई डी लगवाने का शुभारंभ माता रानी में एल ई डी लाइटें लगाकर किया। यह लाईन सरकार की तरफ से निर्धारित की गई वाइट पालेकर टैकनालजी द्वारा करवाया गया है।पूरे शहर में साढे 4 करोड़ रुपये के विकास कार्य केके अलावा यह एल ई डी लाइटों का कार्य विधायक दसूहा की सख्त मेहनत का नतीजा है। इन लाइटों के साथ नगर कौंसिल दसूहा के ऊपर पडने वाला बिजली के बिलों का भार 40 से 60 प्रतिशत तक कम हो जाएगा क्योंकि कंपनी की तरफ से इन लाइटों के साथ तारों को बदलने का काम भी किया जाएगा। शहर में लगभग 16 हजार एल ई डी प्वाइंटों को कनेक्ट किया जाएगा जो कि सभी वार्डों में लगाई जाएंगी। इसके शहर के मुख्य चौराहों पर हाइ मास्क की लाइटों को एल ई डी लाइटों में कन्वर्ट किया जाएगा। यह पूरी सुविधा जल्द से जल्द शहर निवासियों को मुहैया करवाई जाएगी।

Related posts

Leave a Reply