BREAKING.. दसूहा के गांव डुगरी में मकान की छत गिरी,मलवे के नीचे दबने से पांच लोग जख्मी

दसूहा के गांव डुगरी में मकान की छत गिरी,मलवे के नीचे दबने से पांच लोग जख्मी 


दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) :आज दसूहा (होशियारपुर) के गांव डुगरी में एक बेहद गरीब परिवार पर उस समय कुदरत का कहर बरपा, जब यह परिवार दोपहर के समय घर मे आराम कर रहा था। मकान की छत गिरने परिवार के चार लोग व एक पडोसन मलवे के नीचे दब गई। 

जानकारी के अनुसार मकान मालिक रूप लाल(58) उसकी पत्नी गुरदेव कौर(55) ,बेटी बंता देवी(25), नवासी लवप्रीत कौर डेढ वर्ष तथा पड़ोसन सीमा रानी (35) मलबे के अचानक गिर जाने से उसके नीचे दब गए । छत गिरने की आवाज सुनकर गांव निवासी भागे आए।उन्होंने परिवार को जल्द मलबे के नीचे से निकाल कर जख्मी हालत में सिविल अस्पताल दसूहा में पहुँचाया ।मकान मालिक राम लाल दिहाडीदार हैं। पांचों जख्मी लोग सिविल अस्पताल दसूहा मे उपचाराधीन हैं।दसूहा पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई अधिकारी मौका पर नहीं पहुंचा और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी को इस बारे कोई जानकारी है।

Related posts

Leave a Reply