UPDATE. . पस्सी कंडी ( दसूहा) के पति पत्नी की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव

दसूहा 17 जून ( चौधरी ) : दसूहा (होशियारपुर) के गांव पस्सी कंडी में पति पत्नी करोना पाॅजटिव पाए गए हैं। जिससे एक बरस्वा फिर दसूहा क्षेत्र निवासियों में भय का माहौल पैदाा के गया है। विभागीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार जगन्नाथ शर्मा तथा उसकी पत्नी ममता देवी की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।इन दोोनों पति पत्नी का पी एच सी मंड पंधेर में 14 जून को सैंपल लिए गए थे।जिसकी रिपोर्ट आज आई है। सूत्रों अनुसार जगन्नाथ निवासी पस्सी कंडी अपनी पत्नी को दिल्ली लेने गया था।पत्नी को तो घर ले आए परंतु पति पत्नी दोनों करोना पाॅजटिव पाए गए हैं।खबर लिखे जानेे तक अभी तक दोनों अपने घर में ही हैं।

Related posts

Leave a Reply