पस्सी कंडी के करोना पाॅजटिव पति पत्नी को आइसोलेशन सैंटर भेजा, संपर्क में आए 12 लोगों के कल लिए जाएगें सैंपल

दसूहा /होशियारपुर 18 जून ( चौधरी ) :दसूहा के गांव पस्सी कंडी मे करोना वायरस पाजिटिव आए दम्पति को आज डा एस पी सिंह एसएमओ पी एच सी मंड पंधेर तथा उनकी टीम द्धारा इलाज आइसोलेशन सैंटर होशियारपुर भेज दिया गया है। करोना पाजिटिव पाए गए जगन्नाथ 38 पुत्र बुचाई शर्मा गांव पस्सी कंडी में ही किरायेदार के रूप मे रह रहा है।जबकि उसकी 33 वर्षीय पत्नी मनिता देवी दिल्ली में कार्यरत है।तकरीबन आठ दस दिन पहले मनिता देवी दिल्ली से आई थी।जिसे जालंधर से उसका पति जगन्नाथ अपनी स्कूटरी पर घर ले आया था।मगर जगन्नाथ ने इसकी सूचना किसी को भी नहीं दी थी।

14 जून को इस सबंध में सरपंच द्वारा मंड पंधेर अस्पताल मे सूचना देने पर उसी दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके सैंपल लिए गए।जिनकी रिपोर्ट वुधबार को पाजिटिव आई है ।डा एस पी सिंह ने बताया कि उनके संपर्क में आए 12 लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।जिनके सैंपल कल लिए जाएंगे।इसके अलावा अन्य कॉन्टैक्ट की जांच भी अभी चल रही है।उन्होंने गांव के सरपंचों तथा आम लोगों से एक बार फिर से अपील की कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना अस्पताल मे दी जाए ।ताकि अन्य लोगों को सम्पर्क मे आने से बचाया जा सके।इस केस मे भी देरी की वजह से कई लोग सम्पर्क मे आ गए।सर्वे टीम में डा कलसी,डा रजनीश,डा विजय कुमार,बी ई ई राजीव शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी,बलविंदर कुमार, मनिंदर कौर भारज,सुरिंदरजीत,कमलेश देवी आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Reply