UPDATE..स्टूडेंट ने अपने कालेज के विरूद्ध सोशल मीडिया पर डाली गलत पोस्ट,कालेज कमेटी ने नोटिस जारी कर बुलवाया

अपनी गलती को स्टूडेंट ने स्वीकारा,कालेज मैनेजमेंट ने स्टूडेंट के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए दी माफी 


दसूहा / होशियारपुर 22 जून ( Choudhary ) : प्रभजोत सिंह पुत्र सरदार बलदेव सिंह जिसने बीते दिन सोशल मीडिया में बयान दिए थे।जिसके चलते उसको के. एम.एस कॉलेज की शिकायत निवारण कमेटी की तरफ से नोटिस जारी करके उसे आज कालेज बुलवाया गया था।

प्रभजोत सिंह ने अपने पिता बलदेव सिंह की मौजूदगी में शिकायत निवारण कमेटी को लिखित बयान दिया है कि मैंने गलतफहमी की वजह से सोशल मीडिया मध्यम से कालेज के प्रति जो कुछ भी पोस्ट्स व्हाट्सएप,फेसबुक,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ऑडियो और वीडियो डाली थी।

उसके लिए मुझे बेहद अफसोस है।प्रभजोत सिंह ने आगे माना कि मैं कॉलेज मैनेजमेंट को यकीन दिलाता हूं कि मैं इसके बाद ऐसा काम नहीं करूंगा और निकटतम भविष्य में भी कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगा।उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में कॉलेज का एक अच्छा विद्यार्थी बनने की कोशिश करूंगा।

कॉलेज की शिकायत निवारण कमेटी ने उसके इस लिखित बयान पर यकीन करते हुए अगली कोई कार्यवाही नहीं करने का निर्णय लिया।इस मौके कालेज के चेयरमैन कुमार सैनी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन पर लगाए गए सभी इल्जाम बेबुनियाद साबित हुए हैं।ऐसा लग रहा है कि स्टूडेंट प्रभजोत सिंह को किसी साजिश के तहत और किसी बाहरी व्यक्ति के उकसाने पर उसने यह सब कुछ कहा है।उन्होंने कहा कि यह कॉलेज मैनेजमेंट को बदनाम तथा ब्लैकमेल करने की नाकामयाब साजिश थी।

इस घटना सबंधी कालेज ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर दी सारी जानकारी दी। इस मौके समझौता शिकायत निवारण कमेटी के मेंबरों के अलावा सरदार एडवोकेट कर्मजीत सिंह घुम्मन,मीत प्रधान नगर कौंसिल कमेटी और पार्षद सरदार अमरजीत सिंह सोनू खालसा हाजिर थे।

Related posts

Leave a Reply