कोविड-19 की उल्लंघना करने वाले 20 लोगों के काटे चालान

दसूहा 27 जून ( चौधरी ) : पंजाब सरकार की सख्त हदायतों के अनुसार जिला कमिश्नर होशियारपुर,एस एस पी होशियारपुर तथा डी एस पी दसूहा ने दिशानिर्देशों अनुसार अड्डा गरना साहिब में वाहनों की चैकिंग सबंधी नाका लगाया गया।इस दौरान कोविड-19 की उल्लंघना,बिना मास्क घूमने वाले 20 लोगों के चालान काटे गए।

जिसका जुर्माना 10 हजार रुपए बनता है। इस मौके 2 मोटरसाइकिल बिना कागजात के बंद किए गए।मोटर व्हीकल 207 के तहत ए एस आई अजमेर सिंह ट्रैफिक इंचार्ज दसूहा सहित ए एस आई राजेश कुमार,ए एस आई जसविंदर सिंह,ए एस आई संतोख सिंह उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply