Update.. 7 गऊएं तथा दो भैंस ट्रक में मरी, जेएंडके नंबर ट्रक को युवा कांग्रेस अध्यक्ष व युवाओं ने पकडकर किया पुलिस हवाले, मामला दर्ज

9 गऊएं और दो भैंस लेकर आ रहे जेएंडके नंबर ट्रक को युवाओं ने पकडा,किया पुलिस हवाले

भीष्म गर्मी के चलते 7 गऊएं तथा दो भैंस ट्रक में मरी,दो बची,वह भी मरणासन्

दसूहा 28 जून ( चौधरी ) : आज दसूहा में गऊओं से भरा ट्रक दसूहा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तथा उनके साथियों द्धारा पकड़ कर दसूहा पुलिस के हवाले किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी राजपूत ने बताया कि उन्हें उनके ही एक साथी ने सूचना दी कि गांव मंड पंधेर की तरफ से एक ट्रक न जे के 02 बी पी 4277 गऊओं से भर कर आ रहा है।

उन्होंने अपने 20/25 साथियों के साथ इस ट्रक को सिविल अस्पताल दसूहा के नजदीक काबू कर लिया तथा ट्रक चालक एवं ट्रक को दसूहा थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।जांच करने पर ट्रक में लद्दी 9 गऊओं में से 7 गऊएं मर चुकी थी।जबकि दो भैंस भी मरी पडी थीं।दो गऊएं जीवित थी मगर वह भी बुरी हालत में थी।जैसे ही गौशाला संचालक अरूण कुमार शर्मा को इस घटनाक्रम की सूचना मिली उन्होंने डा अनु पराशर,डा हबीब, डा अमृत पाल सिंह को बुलाकर तुरंत दोनों गाय का इलाज करवाया ताकि इन दोनों की जान बचाई जा सके।

ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार :एस एच ओ दसूहा इस सबंधी एस एच ओ दसूहा गुरदेव सिंह ने बताया कि ड्राइवर को गऊओं से भरे ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है। दसूहा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर जोगिंदर पाल शर्मा उर्फ काकू राम शर्मा पुत्र गिरधारी लाल निवासी मशीन दोमाणा, थाना मशीन दोमाणा जम्मू पर धारा 429 अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

Leave a Reply