तेल की कीमतों में बढोतरी के विरोध में कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना लगाकर किया रोष प्रर्दशन

तेल की कीमतों में बढोतरी के विरोध में कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना लगाकर किया रोष प्रर्दशन

दसूहा 29 जून ( चौधरी ) : विधायक दसूहा अरूण डोगरा के नेतृत्व में ब्लाक दसूहा के समूह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सरकार द्वारा पैट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में स्थानीय बलगम चौक पर धरना देने के अलावा रोष मार्च निकालते हुए एस डी एम दसूहा को एक मांग पत्र भी सौंपा। इस रोष प्रदर्शन के युवा कांग्रेस तथा कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार केंद्रीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।

इस मौके पर विधायक अरूण डोगरा ने समूह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाकडाऊन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति पहले सी ही दयनीय चल रही थी मगर केंद्र की मोदी सरकार लोगों को कोई रियायत देने की बजाय तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर लोगों को मंहगाई की मार में पीस कर रख दिया है।

इस मौके मार्केट कमेटी चेयरमैन नरेंद्र शर्मा टप्पू,भूपिंदर सिंह चीमा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष परमिंदर बिट्टू,पूर्व पार्षद सच्चा सिंह,ब्लाक समिति सदस्य बलजीत सिंह बल्ली, सरपंच विनोद कुमार विस्सोचक्क,लाली घुम्मन,जोता चीमा के अलावा भारी संख्या  कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply