तहसीलदार जगसीर सिंह पर एफ आई आर के विरोध में तहसील अधिकारियों ने कामकाज किया ठप्प

दसूहा 30 जून ( चौधरी ) : तहसीलदार जगसीर सिंह लुधियाना के खिलाफ 17 जून को विजीलैंस ने गलत तरीके तथा धक्के के साथ नामजद कर उन पर एफ आई आर दर्ज करने के विरोध में समूह पंजाब रैबनयू अधिकारी अनिश्चित कालीन हडताल चले गए हैं। इसी के चलते दसूहा में भी कामकाज हुआ ठप्प। इस मौके तहसीलदार दसूहा कर्णदीप सिंह भुल्लर,नायव तहसील दसूहा सुखविंदर सिंह, नायव तहसील गढ़दीवाला निर्मल सिंह तथा उनके साथियों ने कहा कि रिश्वत तो एक वकील ने ली थी तथा तहसीलदार जगसीर सिंह का इसके केस के साथ कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने कहा कि तहसीलदार जगसीर सिंह को इस मामले में नजायज फंसाया गया है।उन्होंने कहा जगसीर सिंह पर की गई एफ आई आर को जल्द रद्द किया जाए।

Related posts

Leave a Reply