UPDATED: मैरिट लिस्ट में केएमएस कॉलेज के फैशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने उत्तम स्थान हासिल किया : डाॅ.शबनम कौर

फैशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने उत्तम स्थान हासिल किया : डाॅ.शबनम कौर
दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) : आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट चो. बंता सिंह कॉलोनी दसवीं का में आई.के.जी.पी .टी.यू की मेरिट लिस्ट सैशन 2019 में बी.एस.सी. फैशन टेक्नोलॉजी दूसरे सेमेस्टर के 2 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया।
जिसमें अमृतपाल कौर पुत्री जोगिंदर सिंह (एस.जी.पी.ए 9.29) ने यूनिवर्सिटी मैरिट लिस्ट में चौथा स्थान और प्रतीक्षा कुमारी पुत्री कमलजीत सिंह (एस.जी.पी.ए 8.76) ने दसवां स्थान प्राप्त कर अपना और अपने कॉलेज का नाम रौशन किया।

इस दौरान प्रिंसिपल डा. शबनम कौर ने पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर चेयरमैन चो. कुमार सैनी, डायरेक्टर मानव सैनी,एच.ओ.डी. राजेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार और धनवीर सिंह उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply