जे.सी.डी.ए.बी कॉलेज के एन एस एस यूनिट द्वारा मिशन फतेह प्रोग्राम अधीन घर घर चलाई करोना मुहिम

जे.सी.डी.ए.बी कॉलेज के एन एस एस यूनिट द्वारा मिशन फतेह प्रोग्राम अधीन घर घर चलाई करोना मुहिम 

दसूहा 4 जुलाई ( चौधरी ) : पंजाब सरकार डायरेक्टर एन.एस.एस पंजाब और समन्वयक कोयोडिनेर एन एस एस प्रोग्राम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रिंसिपल डा अमरदीप गुप्ता के नेतृत्व में मिशन फतेह प्रोग्राम के अंतर्गत घर घर करोना जागरूकता मुहिम चलाई गई ।इस मौके प्रिंसिपल डा अमरदीप गुप्ता ने इस मुहिम में भाग लेने वाले वॉलंटियर को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कोविड -19 से बचने का सरल ढंग परहेज और इसके प्रति जागरूकता है।

इसलिए एन एस एस वॉलंटियर ने घर घर जा कर लोगों को मास्क पहनने,बार बार हाथ धोने और समाजिक दूरी बनाए रखने प्रति जागरूक करते हुए कोवा ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके प्रो राकेश कुमार महाजन और डा शीतल सिंह ने इस मुहिम में भाग लेने वाले वॉलंटियर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगामी समय में भी यह मुहिम इसी तरह जारी रहेगी।  

Related posts

Leave a Reply